फतहनगर। लम्बे समय से स्वीकृत फतहनगर-चंगेड़ी मार्ग के पेवरीकरण का काम अब जाकर शुरू हो पाया है। सड़क की खराब हालत के चलते इस मार्ग पर गुजरने वाले लोग खासे परेशान हुए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली इस सड़क का काम काफी समय से स्वीकृत पड़ा था। दो दिन से रोड़ की दोनों साइडों को साफ करने का काम चला तथा आज उदासी आश्रम से रोड़ का लेवलीकरण शरू कर दिया गया है। उक्त सड़क 13 किलोमीटर बननी है।