Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने व बेचने वालों को किया गिरफ्तार
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने व बेचने वालों को किया गिरफ्तार

फतहनगर। फतहनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 2 अवैध देशी पिस्टल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अति पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा डॉ. अंजना सुखवाल, आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली मनीष कुमार के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान फतहनगर थाना क्षेत्र के भूपालसागर रोड, हिरावास फतहनगर रेलवे पुलिया के पास थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच के नेतृत्व मे अवैध हथियारो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी संम्पतलाल पिता माधु जाट उम्र 30 साल निवासी फलीचडा खेडी थाना फतहनगर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त कर गिरफतार किया जाकर प्रकरण आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान अवैध देशी पिस्टल बेचने वाले अभियुक्त गोपालपुरी पिता लक्ष्मणपुरी गोस्वामी उम्र 31 वर्ष निवासी रानीखेडा थाना फतहनगर को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त प्रकरण के अनुसंधान के दौरान 12दिसम्बर को फतहनगर थाना क्षेत्र के गारियावास जैवाणा निवासी देवीलाल गाडरी पिता नारायणलाल गाडरी के पैतृक मकान से दुर्गाप्रसाद दाधीच थानाधिकारी फतहनगर के नेतृत्व में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी देवीलाल गाडरी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण में अग्रिम अनुसधान जारी है। अभियुक्त देवीलाल गाडरी थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर होकर शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ अवैध हथियार रखने एवं बेचने,लूट,हत्या व डकैती के प्रकरण दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!