फतहनगर। पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशानुसार चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान मंगलवार को फतहनगर पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया।
फतहनगर पुलिस को जरिए टेलीफोन के सूचना मिली कि भूपालसागर की तरफ से एक बोलेरो जिसमें अवैध शराब भरी है फतहनगर की ओर आ रही है। इस सूचना पर फतहनगर थाने का जाब्ता सनवाड़ चैकड़ी चैराहे पर पहुंचा तथा नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान भूपालसागर की ओर से सफेद रंग की बोलेरो पिकअप आती दिखी। नाकांबदी पर तैनात पुलिस दल ने पिकअप को रोकना चाहा लेकिन चालक वाहन को तेजी से उदयपुर रोड़ पर भगा ले गया। पुलिस दल ने पिकअप का पीछा किया तथा लदानी के पास पिकअप को ओवरटेक करते हुए जीप को आड़े लगाकर कर बमुश्किल पिकअप को रूकवाया। पुलिस ने घेरा डालकर चालक को पकड़ा तथा उससे पूछताछ की। पिकअप चालक ने अपना नाम किशनलाल पिता मोहनलाल डांगी निवासी फतहपुरा(मावली) होना बताया। गाड़ी भगाने का कारण पूछा तो उसने गाड़ी में बीयर के कार्टून भरे होना बताया। उसके पास वैध कागजात भी नहीं थे। पिकअप को थाने लाकर वाहन की तलाशी ली जिसमें शराब के कार्टून भरे पाए गए। प्रत्येक कार्टुन में 24-24 बीयर कैन 500 एमएल की मिली। वाहन में 202 कार्टुन मिले। प्रत्येक कार्टून में 24-24 कैन होकर कुल 4848 कैन पायी गयी। आबकारी अधिनियम 1950 के तहत वाहन को जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी डीपी दाधीच के निर्देशन में कार्यवाही करने वाले पुलिस दल में सउनि गुलाबसिंह,हैड कानि. कालुलाल,कानि.गिरिराज,अशोक कुमार मीणा,जीप चालक कैलाशचन्द्र व अन्य शामिल थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 202 कार्टून सहित वाहन को किया जब्त
फतहनगर - सनवाड