फतहनगर। फतहनगर के रोड़वेज बस स्टेण्ड का सुविधाघर रखरखाव के अभाव में बदहाल हो रहा है। सुविधाघर की फर्श टूटी है जिससे रात के समय यात्री अधिक असुविधा महसूस करते हैं। लोगों ने सुविधाघर के रखरखाव की ओर पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ठ किया है। यहां के लोगों का कहना है कि इस सुविधाघर का बस स्टेण्ड क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले लोगों के अलावा बाहर से आने वाले यात्री अधिक उपयोग करते हैं तथा टूटा सुविधाघर देखकर नगर के सौंदर्य के प्रति उनके मन में नकारात्मक भाव पैदा होते हैं जो कि नगर के हित में नहीं है।