फतहनगर। शनिवार को स्थानीय कृषि उपज मण्डी समिति में निलामी कारोबार बंद रहेगा।
मण्डी सचिव के अनुसार शनिवार को बैकों में अवकाश रहने से व्यापारियों ने निलामी कार्य बंद रखे जाने का अनुरोध किया जिस पर उक्त निर्णय लिया गया। किसान शनिवार को माल विक्रय हेतु नहीं लावें। सोमवार से निलामी कार्य पुनः सुचारू होगा।