फतहनगर। यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को भी कोरोना सैंपलिंग का कार्य होगा। प्रातः 9:00 से 12:00 तक पंजीयन होगा तथा इसके बाद सैंपलिंग का काम होगा। सोमवार को यहां 173 लोगों की सैंपलिंग की गई थी।
डरे नहीं,सैंपलिंग करावे: जी हां यदि आपको किसी प्रकार की शंका है तो निश्चय ही आपको सेंपलिंग करवानी चाहिए। इससे समय पर उपचार शुरू हो सकता है तथा हमारी जान भी बच सकती है। देरी से लिया गया निर्णय हमारे लिए जानलेवा बन सकता है इसलिए यदि हमें कोरोना के किसी भी प्रकार के लक्षण हो तो निश्चय ही सैंपलिंग करवा लेनी चाहिए। ऐसे में हम भी सुरक्षित और परिवार भी सुरक्षित।