फतहनगर। यहां के राजकीय चिकित्सालय में आज 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा। वंचित लोग वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवा सकेंगे। जिन लोगों की पहली डोज लगे हुए 84 दिन हो गए हैं वह दूसरी डोज लगवा सकेंगे। आज लदानी उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी
टीकाकरण 45+ की उम्र वालों का होगा । पिपलिया, गिरधारीपुरा एवं गोज्यारी मे भी आज वैक्सीनेशन चल रहा है .