फतहनगर। ईद उल अजहा के अवसर पर स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह मैदान पर ईद की नमाज अदा कर वतन में अमन चैन की दुआ मांगी।
कच्ची बस्ती स्थित ईदगाह मैदान पर मुस्लिम समाज के लोग कौमी लिबास में पहुंचे जहां पर 8 बजे ईद की नमाज अदा की गई। मौलाना यासीन द्वारा मुल्क में खुशहाली एवं तरक्की के लिए तकरीर कर दुआएं की।
ईदगाह में इस अवसर पर मावली डिप्टी केलाश कुँवर व थानाधिकारी उदयसिंह का सदर शरीफ़ मोहम्मद द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर समाज के कई प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।