फतहनगर। एक शाम लखदातार के नाम भजन संध्या आगामी 3 मार्च को होगी।
सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली उक्त भजन संध्या शाम सात बजे शुरू होगी तथा प्रभु ईच्छा तक चलेगी। आयोजन में रोहित शर्मा व सौरभ शर्मा एवं अन्य के भजनों का लाभ मिलेगा। श्यामबाबा का भव्य दरबार सजेगा तथा अलौकिक श्रृंगार एवं अखण्ड जोत जलेगी। आयोजकों ने श्याम भजन संध्या में सभी धर्मप्रेमियों को आमन्त्रित किया है।
फतहनगर - सनवाड