फतेहनगर। सोमवार को फतहनगर में कोरोना सेंपलिंग होगी जबकि मावली में वैक्सीनेशन का काम होगा।
उपखंड अधिकारी मयंक मनीष के अनुसार मावली सीएचसी पर 45 + आयु वर्ग का वैक्सीनेशन होगा। अधिकारी ने इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया है कि दो कार्मिको को( जिसमें से एक ऑनलाइन फिडींग हेतु) पंजीकरण कार्य हेतु सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे ।
राजकीय चिकित्सालय फतहनगर के अधिकारी प्रभारी डॉ विजय जैन ने बताया कि फतेहनगर में कोरोना की sampling सोमवार एवम मंगलवार को होगी ।
Sampling राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहनगर मे 1 से 2 बजे के बीच की जावेगी ।
प्रातः 9 से 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन का कार्य होगा ।