फतहनगर। बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही सड़कें भी उधड़नी शुरू हो गयी है। चतुर बाग से नगर की गौ शाला तक भी सड़क टूटने लगी है। चतुर बाग में तो पहले ही सड़क खराब थी। सीवरेज के कारण इस क्षेत्र में सड़क जगह-जगह धंस गयी थी तथा वाहनों को निकालते वक्त वाहन चालक कफी परेशानी का सामना कर रहे थे। गत दिनों पालिका द्वारा मिट्टी डाली भी गयी लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। पिछले दिनों बारिश के दौरान चतुर बाग से चंगेड़ी रोड़ को जोड़ले वाला नाला तक क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। यदि कोई यहां से निकालने का प्रयास भी करता है तो वाहन नीचे टकराकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। वाहनों में हो रहे नुकसान से लोग परेशान होकर रह गए हैं। जनता काॅलोनी से गौ शाला तक भी सड़क जगह-जगह खराब हो रही है। इस सड़क की सुध लेने की आवश्यकता है।
फतहनगर - सनवाड