फतहनगर. यहां शाम पौने 7:00 बजे तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. फतहनगर के इतिहास में ऐसी तूफानी हवाएं पहली बार देखने को मिली है. समाचार लिखे जाने तक तूफानी हवाएं एवं बारिश का दौर जारी था. तूफानी हवाओं के कारण बिजली गुल कर दी गई है. मेघ गर्जना के साथ आई तूफानी हवाओं से नुकसान की संभावना भी है.