फतहनगर। खैखरे के अवसर पर यहाँ के द्वारिकाधीश मंदिर में शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव के तहत 51 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट बनाया गया तथा प्रभुश्री द्वारिकाधीश के समक्ष छप्पन भोग धराया गया।
मंदिर विकास कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भील समाज के लोगों ने परम्परागत रूप से शिरकत करते हुए चावल व चंवले का अन्नकूट लूटा जबकि द्वारिकाधीश के समक्ष सजे छप्पन भोग को आरती उपरान्त प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। 51 क्विंटल सब्जी के अन्नकूट को लेने के लिए लम्बी-लम्बी कतारें लगी। पुजारी सत्यनारायण पालीवाल व कमल नयन ने द्वारिकाधीश की आरती कर सेवा अर्पित की। मैन चौराहा पर मंदिर के सामने एक घंटे तक जमकर आतिशबाजी भी हुई।