https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। बुधवार को वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता युवा मोर्चा फतहनगर सनवाड़ मंडल द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने सावरकर के छाया चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित किए। उक्त पुष्पांजलि के दौरान मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, महामंत्री अशोक मोर,राजेंद्र मोर, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो फूलचंद कुमावत, पार्षद गोवर्धन सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक कुमार बडगुर्जर, एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैलेष कुमार मीणा, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भोलेशंकर यादव भाजयुमो महामंत्री विशाल डांगी, महामंत्री लोकेश खटीक, कालूलाल मेनारिया, गोपाल पालीवाल, उंकारदास वैष्णव, दीपक यादव, शक्तिसिंह चुंडावत, सनवर हुसैन, नितिन पालीवाल,दशरथ सिंह पंवार, शिवपुरी, पंकज खटीक,शिवा यादव, सूरज,जयेश आदि मौजूद थे।