फतहनगर। नगर में इन दिनों स्वच्छन्द विचरण करते मवेशियों का जमावड़ा यत्र तत्र देखा जा सकता है। इन विचरण करते मवेशियो के कारण नगरवासी परेशान है। इन मवेशियों की कई बार आपस में भिड़ंत भी हो चुकी है। कई लोग इनकी चपेट में आकर चोटिल भी हो चुके हैं। शनिवार को मवेशियों की आपसी भिड़ंत में एक मकान की कबूतरी पर बनी चहारदीवारी भी ध्वस्त हो गई। इन मवेशियों की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। यह तो गनीमत रही की भिड़ंत के दौरान लोग दूर थे जिससे अनहोनी होने से रह गई। लोगों ने पालिका प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे स्वच्छंद विचरण करते मवेशियों को नगर से दूर ले जाकर छोड़ा जाए।