फतहनगर। नगरपालिका क्षेत्र में मोक्ष रथ निहायत जरूरी हो गया है।
फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र काफी विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है तथा अंतिम संस्कार स्थल गिने चुने हैं। फतहनगर में एक मात्र शमशान स्थल है जहां तीन-तीन किलोमीटर दूर से पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए लाई जाती है। कंधों पर अर्थी उठाने वाले परेशान हो जाते हैं। इन दिनों कई लोग अलग-अलग वाहन का उपयोग करने लगे हैं। नगर में मोक्षरथ होने पर लोगों को काफी सुविधा मिल सकती है। सनवाड़ में भी लोग मोक्षरथ चाहते हैं। लोग चाहते हैं कि कोई भी स्वयं सेवी संस्था अथवा पालिका प्रशासन मोक्षरथ की व्यवस्था कर दे तथा न्यूनतम शुल्क पर इसे संचालित किया जा सकता है।