फतहनगर। आज सुबह क्षेत्र में मौसम का मिजाज बिगड़ गया तथा सुबह नगर क्षेत्र सहित आस पास के गांवों में हल्की बारिष कर बौछारें गिरी जिससे सड़कें गीली हो गई। मौसम में ठण्डक होने से लोगों को सर्दी का भी अहसास हुआ तथा लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। सूर्य बादलों की ओट में छिपा रहा तथा कभी कभी चटक धूप भी खिल रही है जिसका लोग लुत्फ भी उठा रहे हैं।
फतहनगर - सनवाड