Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में योगा को लेकर दिखा उत्साह का माहौल,युवा,बच्चे एवं वृद्धजन भी दिखे योगाभ्यास करते
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में योगा को लेकर दिखा उत्साह का माहौल,युवा,बच्चे एवं वृद्धजन भी दिखे योगाभ्यास करते

फतहनगर। नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ द्वारा क्षेत्र में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में प्रातः 6 बजे महिला सशक्तिकरण के लिए योग अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजन में योग मंडली सिंधिया पार्क के सदस्य जीवन लाल सालवी और ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी द्वारा नागरिको को योग के बारे में जानकारी के साथ योगाभ्यास कराया गया। नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया द्वारा योग करने के फायदे एवं दिनचर्या में योग को अपनाने एवं गीला कचरा सूखा कचरा अलग-2 कचरा पात्र मे डालने और प्लास्टिक यूज नहीं करने तथा हर घर पेड़ पौधे लगाने के लिए आमजन को संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में नगरपालिका के पार्षद विनोद धर्मावत, पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश देवड़ा, भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद गणपत लाल स्वर्णकार, अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली, वरिष्ठ प्रारूपकार हेमंत मालवीय, कार्य. स्वास्थ्य निरीक्षक भगवत सिंह, कनिष्ठ सहायक भगवतीलाल प्रजापत, स्वच्छ भारत मिशन एवं आई एस इंजिनियर नेहा माहेश्वरी, बाबूदिन, लेखा सहायक, श्रीमती हेमलता प्रजापत, एम आई एस श्रीमती भाग्यश्री शर्मा, सहायक कर्मचारी करणसिंह, कैलाश प्रजापत, इंद्रमल वैष्णव, बद्रीलाल रेगर, सुरेश चन्द्र गुप्ता,सफाई कर्मचारी, अन्य पालिका कार्मिक के साथ महिला मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु अग्रवाल, आंगनवाडी कार्यकर्ता,स्वयं सहायता समूह महिलाये, ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी के साथ साथ फतेहनगर आम नागरिकों ने अपनी उपस्थित दर्ज की तथा योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में 200 से भी अधिक लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन “जीरो वेस्ट इवेंट मानको के आधार पर जिसमे प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल भी नही किया गया। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य प्रशिक्षिका डॉ. रचना सुरोलिया ने स्वंयसेवकों, स्टॉफ एवं फतहनगर के गणमान्य लोगों को अनुलोम विलोम, सुर्यनमस्कार, प्रणायाम, अनन्तासन, वज्रासन आदि विभिन्न आसनों का योगाभ्यास करवाया। सह प्रशिक्षिका नीलम राव ने योग की प्राचीन भारतीय पद्धति और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए इसके लाभ के बारे में जागरूकता का सन्देश देते हुए शपथ दिलाई। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने की। समारोह के समापन सत्र में प्रशिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया एवं धन्यवाद डॉ. शारदा जोशी ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!