Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में रामलीलाः श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद और राम सीता विवाह का वैदिक मंत्रों द्वारा रामलीला में किया मंचन
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में रामलीलाः श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद और राम सीता विवाह का वैदिक मंत्रों द्वारा रामलीला में किया मंचन

फतहनगर। नगर के सरदार पटेल स्टेडियम में धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के तत्वावधान में चल रही रामलीला के चौथे दिन श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद व राम सीता विवाह का मंचन किया गया जिसे देख दर्शक बहुत आनंदित हुए।
परशुराम लक्ष्मण संवाद बहुत ही मनमोहक रहा जिसे देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा। काशी के कलाकारों द्वारा पहली बार इतनी अद्भुत रामलीला की जा रही है जिसे देखने के लिए नगरवासी खासी तादाद में उमड़ रहे हैं। प्रसंग के मंचन के दौरान परशुराम जी ध्यान लगा कर बैठे रहते हैं तभी उनका ध्यान भंग हो जाता है। उनको लगता है कि कुछ हो गया है। जब ध्यान लगाकर देखते हैं तो विदित होता है कि विदेह राज जनक के यहां रखे धनुष का खंडन हो गया। वह धनुष शिवजी का था और शिव जी के परम भक्त थे परशुराम जी। इस पर वह बहुत क्रोधित होते हैं और वहां पहुंचते हैं। सभी राजाओं को धिक्कारने लगते हैं कि समाज छोड़कर चले जाओ। इस पर राम जी खड़े होकर कहते हैं कि हे प्रभु इतना क्रोध ना करे।ं शिव धनुष तोड़ने वाला भी कोई शिव का प्यारा होगा जिसने ऐसा अपराध किया। इस पर परशुराम जी का क्रोध और बढ़ जाता है। तब लक्ष्मण जी खड़े होते हैं और कहते हैं कि आप इतना क्रोध कर रहे हैं। इतना क्रोध करना अच्छी बात नहीं है। धनुष भैया राम ही तोड़े हैं। आपको जो करना हो कर लो। इस पर परशुराम लक्ष्मण जी का तीखा संवाद होता है जिसे देख दर्शक बहुत आनंदित होते हैं। राम सीता विवाह का काशी के कलाकारों द्वारा संजीव चित्रण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सेशन जज विक्रम सिंह उदयपुर, मावली जज साक्षी शर्मा,समाजसेवी भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार, चंचल सोनी, समाजसेवी बाबूलाल मंगल, समाजसेवी अशोक कटारिया, सत्यनारायण अग्रवाल, परसराम सोनी, कौशल भाई, कान्हा अग्रवाल, राकेश सोनी, मावली से महेश शर्मा,कैलाश मोर, नारायण सिंह सहित नगर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!