फतहनगर। यहां के सरदार पटेल स्टेडियम में आज श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज सायं 8:30 बजे बाबा के आह्वान एवं विनायक वंदना से किया गया। भजन संध्या के प्रारंभिक दौर में रोहित शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए। बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। श्रद्धालु बारी बारी से कतार बंद होकर आते रहे तथा दर्शन कर आहुतियां देकर भजनों का लुत्फ उठाते रहे। बाबा श्याम के भजनों पर लोग कई बार झूम उठे। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी पहुंची। नगर समेत आसपास के गांवों से भी लोग आए। सरदार पटेल स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गया। देर रात तक लोग भजन संध्या का लुफ्त उठाते रहे। कार्यक्रम के शुरू में आयोजकों ने भजन कलाकारों एवं उनके साथ में आए वादक कलाकारों का स्वागत किया। इसके अलावा स्टेडियम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उपरना ओढ़ाकर एवं मास्क प्रदान कर अगवानी की गई।