फतहनगर । यहां सोमवार से श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा । 01 मई 2022 तक रोजाना शाम 07.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक कथा प्रवक्ता पं. श्री माणकचंदजी मेनारिया के मुखारविंद से कथा होगी ।
कथा स्थल श्री हनुमान मंदिर, नानेश कॉलोनी,रेल्वे स्टेशन के पीछे, फतहनगर रहेगा । कथा के आयोजक श्री हनुमान मंदिर कमेटी, आजाद मित्र मण्डल.समस्त भक्त जन, नगरवासी हैं । कलश शोभायात्रा दिनांक 25 अप्रेल 2022 सोमवार , शाम 5.30 बजे
श्री द्वारकाधीश मंदिर मैन चौराहा से अंडरब्रिज से होकर कथा स्थल तक रहेगी ।