फतहनगर। यहाँ के सरदार पटेल स्टेडियम में मंगलवार की रात्रि श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सायं 7 बजे से शुरू होने वाले इस संकीर्तन में शुभांगी सोनी, मनीष गर्ग एवं प्रिंस कच्छावा अपनी स्वर लहरियों का जादू बिखेरेंगे। कार्यक्रम के आयोजक मून्दड़ा परिवार रहेंगे। श्री श्याम का मनोहारी दरबार सजेगा। भक्त श्री श्याम के समक्ष आहुतियाँ भी दे सकेंगे।