फतहनगर । फतहनगर में आज 4 महिला समेत 19 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है । मावली ब्लॉक में आज एतिहासिक 74 जनों के सैंपल पॉजीटिव आए है । मावली के एक विद्यालय में 9 पॉजीटिव आए । पिछले कुछ दिनों की शांति के बाद कोरोना के केसों में अचानक उछाल आया है । प्रोपर मावली में भी केस सामने आ रहे है जबकि ग्रामीण इलाकों में भी इक्का -दुक्का केस आ रहे हैं ।