फतहनगर । मौसम का मिजाज आज और खराब दिख रहा है। पूरा शहर कोहरे की आगोश में समा गया है । कोहरे के साथ ही बूंदाबांदी भी शुरू हो गयी है | इससे मौसम काफी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यहां कृषि उपज मंडी में भी दो दिन निलामी कारोबार नही होगा।