फतहनगर।श्री व.स्था.जैन श्रावक संघ, फतहनगर द्वारा श्री अम्बेश गुरू पावनधाम परिसर में साध्वी शिरोमणि पूज्या यश गुरूणी सुशिष्या भद्रमना महासती श्री पारस कंवरजी म., मधुर व्याख्यानी साध्वी श्री सुप्रभाजी म. एवं पावनधाम में सकारण चातुर्मासरत पूज्या महासती श्री कमलाजी म. के चातुर्मासिक सान्निध्य में पूज्य प्रवर्तक श्री मोहनमुनिजी म. के 35 वें एवं शेरे मेवाड़ ज्ञान गौरव सिंधु, श्रमण संघीय महामंत्री गुरूदेव श्री सौभाग्यमुनिजी कुमुद के चतुर्थ पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विराट तेला तप महोत्सव सभी दृष्टियों से ऐतिहासिक रहा।
खुशनुमा माहौल में पूज्या महासती मंडल के मंगलाचरण से प्रारंभ तेला तप महोत्सव में फतहनगर महिला मंडल ने स्वागत गीत तो फतहनगर संघ अध्यक्ष कनकमल बाफना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण की रश्म गजेंद्र, कांतिलाल बम्ब परिवार, नाथद्वारा ने किया। स्वागत कार्यक्रम की कड़ी में फतहनगर संघ मार्गदर्शक दिनेश सामर, अध्यक्ष कनकमल बाफना, महामंत्री विनोद सिंयाल, कोषाध्यक्ष अनिल विस्लोत, प्रमुख प्रभुलाल बोहरा आदि कार्यकर्ता और श्री अम्बेश सौभाग्य नवयुवक मंडल, फतहनगर आदि कार्यकर्ताओं ने पधारे हुए सभी अतिथि, लाभार्थियों का अभिनंदन किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर संघ के विराट तेला तप महोत्सव ने रच दिया सुनहरा इतिहास, मन जीत लेने वाली मान मनुहार, शानदार व्यवस्था,गजब की प्रभावना और शानदार उपस्थिति, सब कुछ ऐतिहासिक रहा,पूज्या महासाध्वी पारस-सुप्रभा चातुर्मास चमक उठा तप की ज्योति से, फतहनगर संघः निराले हैं त्याग,सेवा, भक्ति के रंग
फतहनगर - सनवाड