फतहनगर। राष्ट्रीय महाकाल सेना द्वारा भगवा सर्कल पर कल भगवा ध्वज परिवर्तन किया गया। यह सर्कल फतहनगर तथा सनवाड़ के ठीक मध्य में नवीन रोड़वेज बस स्टेण्ड के समीप स्थित है। ध्वज परिवर्तन के दौरान सम्मानपूर्वक पुराने ध्वज को उतारा गया तथा नया ध्वज चढ़ाया गया। इस मौके पर कल्याण सिंह, दीपक पालीवाल, सुरेश सोलंकी, गजेन्द्र पालीवाल, चिराग गर्ग,सुरेश वावरी, शंकर सेन, जोगेन्द्रसिंह,हरीश पंचोली, राहुल पुरी, किशन जाट आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड