फतहनगर(विनोद चावड़ा)। शनिवार को आयोजित पालिका बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 45.82 करोड़ का बजट पारित किया गया।
पालिका सभागार में दोपहर बाद 3 बजे आयोजित इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजु भील ने की। अधिशासी अधिकारी करणीसिंह सोदा ने सदन के समक्ष बजट प्रस्तुत किया जिसे सदन के सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। बजट पारित होने के बाद विधायक ने सभी सदस्यों से विकास कार्य करवाने को लेकर अपनी-अपनी बात रखने को कहा। पार्षद शिवलाल शर्मा ने वार्ड में पार्षद के बोर्ड नही लगने का सवाल पूछा। इस पर वरिष्ठ सहायक विजय चारण ने कहा कि जिस वार्ड में पहले से जो बोर्ड लगे थे उन पर नाम लिखवा दिया गया। पालिका में जो बोर्ड पड़े थे, उन पर पार्षद की मांग पर नाम लिखा कर लगा दिए गए है। इस पर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने कहा कि हर वार्ड में 10-10 बोर्ड और लगवा दिए जायेंगे। कनिष्ठ अभियंता छगन लाल मेघवाल ने कहा कि टेंडर पर अधिकारियों के साइन होते ही काम के वर्क आर्डर दे दिए जायेंगे। वार्ड 24 में डामरीकरण की बात पर उपाध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी से बात की गई है तथा जल्द ही समाधान हो जाएगा। वार्ड 23 पार्षद लाली देवी ने कहा कि सफाई नहीं हो रही है। उन्होने सफाई कर्मचारी नियुक्त करने की बात कही। इस पर विधायक ने कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक भगवत सिंह से कहा कि कौन सा सफाई कर्मचारी कौन से वार्ड में लगा हुआ है,वह पार्षद के नोटिस में होना चाहिए। काम नही करने वाले सफाई कर्मचारियों को पाबंद किया जावे। कर्मचारियों की लिस्ट बनाकर सभी पार्षदों को सूचित किया जावे। इस पर पर वार्ड 21 के पार्षद गजेंद्रसिंह रावल ने कहा कि पूर्व की बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया कि सफाई कर्मचारियों का वेतन पार्षद की अनुशंसा पर किया जावे। जिसको अभी तक अमल में नहीं लिया गया। इस पर कहा कि एक परफॉर्मा बनाकर सभी पार्षदों को सूचना देवे व कार्य सही नहीं करने पर वेतन में कटौती करने की बात रखी गई। विधायक जोशी ने इस समस्या को देखते हुए अधिकारियों को एक सुझाव दिया कि दोपहर बाद सफाई कर्मचारियों की 25-25 की टोलियां बनाकर हर वार्ड में नालियों व सड़कों की सफाई करवाई जावे और उनकी मोनिटरिंग के लिए एक कर्मचारी को नियुक्त करे जिससे पार्षदों की सफाई संबंधित समस्या का निवारण हो जाएगा। साथ ही नगर में जिसके घर पर मृत्यु हो उसके घर के बाहर 4,5 सफाई कर्मचारियों को लगाकर साफ सफाई करवाई जावे। जिसके घर में शादी हो उसके घर के बाहर भी साफ-सफाई करवाएं जाए जिससे वहां आने वाले आमजन में नगरपालिका के प्रति अच्छा संदेश जाएगा। साथ ही वार्डों में सफाई कार्य हेतु मस्टरोल जारी किए जाने की बात कही। इसे अधिशासी अधिकारी ने बहुत सराहनीय कार्य बताया। बैठक में पार्षद विनोद धर्मावत एवं हेमलता देवड़ा ने नगर के बीच 87 बीघा पर 69 ए में पट्टे देने की बात रखी। उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया ने सदन को अवगत कराया कि पूर्व में पालिका एवं पंचायत द्वारा दिए गए पट्टों की प्रतिलिपि विधायक जोशी के जरिए मंत्री शांतिलाल धारीवाल को भेजी गयी थी। जिसके बहुत जल्द ही सार्थक परिणाम सबके सामने होंगे। इस पर सदन में सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। सेठिया ने पालिका क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा के कार्यालय के लिए जमीन आवंटन का प्रस्ताव भी रखा। बैठक में गाड़िया लोहारों को उचित स्थान देखकर पट्टे देने की सर्व सम्मति से स्वीकृति दी गयी। पार्षद सोहन खटीक ने धुणी कच्ची बस्ती के लोगों को पट्टे देने की मांग रखी। यह बस्ती चरनोट की जमीन पर बसी है। पालिका के नाम जमीन करने को लेकर निदेशालय को लिखे जाने की बात कही गयी। सब्जी मण्डी एवं बस स्टेण्ड स्थित सीताफल बाबा के यहां सामुदायिक भवन की जमीन के वक्फ बोर्ड को जाने के मसले पर भी चर्चा की गयी।
पार्षद सुनील डांगी, बाबू लाल गाडरी, रम्भा देवी स्वर्णकार, कृष्णा तेली, दीपमाला चावड़ा, मनीष पालीवाल, गोपाल सोनी, विद्याशंकर, मुकेश आचार्य, नरेश जाट, मनोहर त्रिपाठी, गोपाल भील, नारायण मोर, सुनील मूंदड़ा,जगदीश जाट आदि ने अपने वार्ड की समस्या रखी।