फतहनगर। नाम वापसी के अंतिम दिन मैदान में रहे उम्मीद्वारों की तस्वीर साफ हो गई है। नाम वापसी के बाद भाजपा व कांग्रेस के 25-25 उम्मीद्वार एवं आठ अन्य मैदान में हैं।
वार्ड 3 से डेविड यादव न, वार्ड 4 से प्रकाशचंद्र नाई एवं ख्यालीलाल लौहार ने, वार्ड 7 से हुक्मीचंद प्रजापत एवं बद्रीलाल जाट ने,वार्ड 10 से अकरम हुसैन ने, वार्ड 19 से फतेहलाल सोनी ने,वार्ड 20 से सुषमा एवं वार्ड 25 से सुनील कुमार वैष्णव ने नामांकन उठा लिए। इस तरह से 9 उम्मीदवारों की नाम वापसी के बाद मैदान में 58 उम्मीदवार बचे हैं। नाम वापसी के बाद सबसे अधिक फायदे में भाजपा दिख रही है। बोर्ड पर काबिज होने को लेकर भाजपा ने स्थानीय दिग्गज नेताओं को भी मैदान में उतारने में कोई परहेज नहीं किया। हालांकि दोनों ही दल अपना-अपना बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे चुनाव प्रचार परवान चढ़ेगा,तस्वीर साफ होती जाएगी।
फतहनगर - सनवाड