
फतहनगर। फतहनगर से कुरज वाया दरीबा माईन्स मार्ग की बदहाली से वाहन चालक परेशान हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बदहाल मार्ग पर भी टोल वसूला जा रहा है। इस मार्ग पर सनवाड के पास तथा दरीबा के समीप बेडाखेडा से पहले टोल स्थापित कर रखे हैं। यह मार्ग सब जगह मरम्मत मांग रहा है। सनवाड़ मोड़, धनेरिया बस स्टेण्ड, गवारडी गांव,गवारड़ी से दरीबा तक व बहेड़ा का खेड़ा गांव में सड़क काफी खराब है। वाहन हिचकोले खाते चलते हैं लेकिन टोल वसूला जा रहा है। दरीबा खान के कारण आवागमन भी अधिक है लेकिन अधिकारियों का इस ओर ध्यान ही नहीं है।