फतहनगर। रविवार को दुकान से निकले एक व्यवसायी के गुम होने के बाद सोमवार को व्यवसायी गंगरार के समीप मिल गया। व्यवसायी यहां गणपति प्लाजा में स्टील आइटम बनाने का कार्य करता है। रविवार को दोपहर बाद दुकान बंद कर निकला व्यवसायी रात भर चलता रहा। उसने रात पौने नो बजे अपना मोबाइल भी स्वीच आॅफ कर लिया। वह फतहनगर से चित्तौड़ की ओर निकल गया तथा उसे खुद भी पता नहीं था कि वह कहां जा रहा है। सोमवार को सुबह उसे आभास हुआ कि घर के लोग परेशान हो रहे हैं। इस पर उसने मोबाइल आॅन किया तथा अपने आप को चित्तौड़-भीलवाड़ा मार्ग पर बताया तथा पुनः मोबाइल स्वीच आॅफ कर दिया। सोशल मिडिया पर भी इसकी जानकारी प्रसारित की गई। फतहनगर प्रातःकाल संवाददाता विकास चावड़ा तथा घर के लोग उसके द्वारा दी गई संक्षिप्त जानकारी पर गंगरार के समीप पहुंचे तथा वहां राज मार्ग पर एक घंटे के अथक प्रयास के बाद व्यवसायी मीठालाल सुथार(पिंटू भाई) विशनपुरा वाले को ढूंढ लिया तथा घर लाए। गुमशुदगी की प्राथमिकी थाने में भी दर्ज करवाई गई थी।