https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। फतहनगर की ओर से मेवाड़ के प्रसिद्ध मण्डपिया धाम को जाने का कम दूरी का मार्ग है वाया संगेसरा। रोजाना इस मार्ग से सैंकड़ों लोग मण्डपिया के लिए जाते हैं लेकिन इस मार्ग के रखरखाव को लेकर न तो विभाग और न ही जनप्रतिनिधि सजग हैं। यही कारण है कि इस मार्ग की दुर्दशा अब तक पूरी तरह से नहीं सुधर पाई है। फतहनगर से लोठियाना तक का यह मार्ग 36 किलोमीटर है। फतहनगर से आकोला तक सड़क अच्छी बनी है लेकिन आकोला से आगे सड़क संकड़ी एवं दोनों ओर कंटीले पेड़ हैं जिससे आमने सामने वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं संगेसरा से आकोला की ओर करजाली तक सड़क काफी खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे हो रहे हैं जिनका पेचवर्क तक नहीं निकाला गया है। इस मार्ग पर चार पहिया वाहन हिचकोले खाते चलते हैं जिससे उनकी गति नहीं बन पाती। रात के समय तो इस मार्ग से यात्रा करना यात्रियों के लिए जोखिम भरा भी है। संगेसरा से लोठियाना तक भी सड़क तो बनी लेकिन उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं होने से सड़क अगली बारिश तक खड्डों में तब्दील हो जाएगी। लोगों का कहना है कि आकोला से लोठियाना तक के मार्ग का विस्तार कर पेवरीकरण कर दिया जावे तो मण्डपिया की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी रहेगी। इस रास्ते का उपयोग निम्बाहेड़ा,नीमच एवं मन्दसौर की ओर जाने वाले लोग भी करते हैं।