उदयपुर। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत रविवार को सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम शहर की फतहसागर झील के पाल पर आयोजित हुआ। यह आयोजन राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, पतंजलि योग समिति एवं भारत विकास परिषद मेवाड़ के संयुक्त तत्ववाधान में हुआ।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि जिला अध्यक्ष मुकेश पाठक, कार्यक्रम संयोजक योगी अशोक जैन, सहसंयोजक जिग्नेश शर्मा, प्रेम जैन, योग एक्सपर्ट शुभा सुराणा एवं लक्ष्मी मीणा ने सूर्यनमस्कार के 13 चक्र का मंत्रों के साथ अभ्यास करवाय। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मेवाड़ के अध्यक्ष प्रशांत व्यास जिला मदन लाल, योग साधक सुरेश पालीवाल, कृष्णा पालीवाल, सुरेश व्यास, भावना व्यास, दरब सिंह बघेल, उमेश माहेश्वरी हनुमान प्रसाद जिंदल आदि का सहयोग रहा।