फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में ई योगा कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। 7 दिन तक चले इस कॉम्पिटिशन में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया व अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कॉम्पिटिशन में बेस्ट योगा पोज देने वाले विद्यार्थियों को चयनित किया गया व उन्हें विद्यालय प्रारंभ होने पर सम्मानित किया जाएगा। इस कॉम्पिटिशन का उद्देश्य वर्तमान महामारी के समय योग कर अपनी इंम्यूनिटी को बढ़ाना संदेश देना भी था। कॉम्पिटिशन में अपने-अपने सेक्शन में शौर्या माहेश्वरी,तन्वी सेठिया, चेतना पालीवाल, उन्नति पालीवाल, टीशा जैन व दिशा जैन प्रथम रहे तथा शिवांगी लौहार, रिद्धि अग्रवाल, मनन सेठिया, दिव्यांशी खंडेलवाल व कुलदीप लौहार द्वितीय रहे।
फतहनगर - सनवाड