फतहनगर. पार्षद गजेंद्र सिंह रावल ने आज जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट कर फतेह नगर थाने में जाब्ते की कमी को दूर करने के आग्रह का एक पत्र सौंपा.
पत्र में रावल ने बताया कि फतहनगर सनवाड़ एक नगर पालिका क्षेत्र होकर इस कस्बे की आबादी 25 से 30,000 हैं. फतहनगर में राजस्थान की प्रमुख मंडी में से एक कृषि उपज मण्डी, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, सहित उदयपुर चित्तौड़ का नेशनल हाईवे स्थित है व फतहनगर से राजसमन्द एवं चित्तौड़गड़ जिलों की सीमाएं लगती है व आस पास के अन्य बहुत से गांव फतहनगर थाने के अंतर्गत आते है। उदयपुर जिले में फतहनगर व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण माना जाता है व कस्बे में धार्मिक जुलूस, मेले, धर्मसभाएं एवं राजनीतिक कार्यक्रम होते रहते है। परन्तु स्टाफ की कमी है. रावल ने आग्रह किया कि थानें में स्टाफ को बढ़ाया जावे।