फतहनगर । कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना में नगर का बाजार रविवार को पूर्णतया बंद है । यहां के व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि जब तक कोरोना गाइड लाइन के तहत रविवार को बंद रहेगा तब तक नियमित रुप से पूर्णिमा को होने वाला अवकाश निरस्त कर दिया गया है । अब व्यापारी पूर्णिमा को अपनी दुकान खुली रखकर व्यवसाय कर सकेंगे । उक्त जानकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल एवं खुदरा व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बागला ने दी ।