फतहनगर। टेक्नोलॉजी दिन रात तरक्की पर है। फतेहनगर क्षेत्र में दरवाजे व खिड़कियों का नवीन तकनीक आधारित उद्योग आज से यहां के गणपति प्लाजा में श्री जीण भवानी के नाम से प्रारंभ हो गया है। राम नवमी के अवसर पर इस उद्योग का शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षाविद लक्ष्मीलाल मंडोवरा,खेरवाड़ा सीआई तुलसी राम सुथार, मावली के पूर्व उप प्रधान अमृतलाल सुथार,परसराम सुथार के आतिथ्य में किया गया। इस उद्योग के शुरू होने के बाद मकान निर्माण करवा रहे लोगों को यूपीवीसी सिस्टम में दरवाजे व खिड़कियां मिलेगी जिससे भवन में लकड़ी के दरवाजे एवं खिड़कियों से निजात मिलेगी साथ ही इस सिस्टम से भवन में चार चांद भी लगेंगे। इस तकनीक में स्थापित दरवाजे एवं खिड़कियां लकड़ी के मुकाबले सस्ती एवं टिकाऊ होगी। नगर के इतिहास में आज से यह नया अध्याय शुरू हुआ है। इस उद्योग के शुभारंभ अवसर पर कोरोना गाइडलाइन के चलते मंडोवरा परिवार के गोपाल लाल,मुकेश कुमार एवं परिवार जन तथा टेक्नीशियन मीठालाल सुथार के निकटतम रिश्तेदार मौजूद रहे। नगर में उपलब्ध इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर 9414789574 ,998298520 पर संपर्क किया जा सकता है।
फतहनगर - सनवाड