फतहनगर.रविवार को यहां के अग्रवाल मारवाड़ी समाज के चुनाव सम्पन्न किए गए। इस बार सेवा निवृत्त टेलीफोन विभाग के अधिकारी एवं प्रमुख व्यवसायी फतहलाल अग्रवाल अध्यक्ष चुने गए। कार्यकारिणी में सुरेशचन्द्र गर्ग-उपाध्यक्ष,गोविंद प्रसाद गर्ग-महामंत्री,ललित अग्रवाल-कोषाध्यक्ष, सुनील मोर-संगठन मंत्री एवं अंकित अग्रवाल सहमंत्री चुने गए।