फतहनगर ।
उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र ग्राम पंचायत फलीचड़ा में प्रशासन गांवो के संग शिविर के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा को खेलकूद सामग्री भामाशाह रोशन लाल धाकड़ द्वारा दी गई और वॉलीबॉल ग्राउंड विकसित करने की घोषणा की गई,इस दौरान सरपंच श्रीमती मीना जाट, समाजसेवी छोगालाल जाट, वार्ड पंच श्रवण सिंह, शिविर प्रभारी सुरेश कुमार खटीक तहसीलदार रतन लाल कुमावत, नायब तहसीलदार रेखा देवी वमुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार प्रधानाचार्य संजय बडाला शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, महेश लुनिया लहरी लाल जाट प्रेम सिंह राजपूत ललित चौहान, योगेश जैन गौतम सेजवाल, देवी लाल सालवी उपस्थित थे पी ई ई ओ संजय वडाला ने बताया की क्षेत्र के अधीन विद्यालयों के पालनहार से वंचित बालक बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया, तीन विद्यालय एवं एक विद्यालय का खेल मैदान भूमि का हाथों हाथ पट्टे आवंटित किए गए साथ ही देव जी का खेडा विद्यालय से ऊपर से गुजरती विद्युत लाइन को हटाने के इंजीनियर से आदेश करवाया गया, समस्त ग्रामीणों के नियमानुसार संबंधित विभाग के द्वारा कार्यों को पूरा किया गया।