फलीचड़ा. भारत निर्वाचन आयोग तथा राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर शतायु पार मतदाताओं का सम्मान किया गया. फलीचड़ा ग्राम की मतदाता भाग संख्या 14 तथा क्रम संख्या 128 पर अंकित श्रीमती कैलाश कुंवर उम्र 113 वर्ष पत्नी स्वर्गीय शोभा नाथ चौहान का निर्वाचन आयोग प्रमाण पत्र एवं ऊपरन ओड़ा कर सम्मान किया गया. बीएलओ फतेह लाल यादव ने बताया कि इस अवसर पर पी ओ संजय बडाला, सुपरवाइजर जयदीप मेहता, बीएलओ हीरालाल, प्रेम सिंह राजपूत, शमसुद्दीन मंसूरी, गोविंद नाथ चौहान तथा घनश्याम नाथ चौहान उपस्थित रहे.