फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली उपखंड के ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी द्वारा डिजिटल हरित क्रांति के तहत इस सत्र ऑक्सीडेशन प्लांट लगाने का निर्णय जुम मिटिग से लिया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार गत सत्र में संस्था द्वारा डिजिटल हरित क्रांति के तहत ऑनलाइन 13 हजार पांच दस पौधारोपण कर हरियाली निर्माण में एक मिसाल कायम की।
निदेशक आमेटा के अनुसार हाल ही में कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की दिक्कत को देखते हुए नेशनल डिजिटल हरित क्रांति के तहत ऑक्सीडेशन प्लांट का पौधारोपण का निर्णय डिजिटल माध्यम से संस्था के अध्यक्ष राहुल पुजारी एवं मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी ओर सेवानिवृत्त उपवन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा के सानिध्य में जुम मिटिग कर लिया गया ।
इस पर चर्चा हुई की कोलकाता विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ टी. एम. दास की एक रिसर्च में एक मेट्रिक टन भार वाला पेड़ 50 वर्ष की आयु में प्रकृति में 15 लाख 70 हजार प्रतिदान करता है । इसमें जल का चक्रीकरण में 3 लाख , वायु प्रदूषण नियंत्रण 5 लाख का, भू रक्षण रोकथाम 2 लाख 50 हजार, पक्षियों के लिए आश्रय में 2 लाख 50 हजार का, खाद्य एवं प्रोटीन में 20 हजार एवं ऑक्सीजन 2 लाख 50 हजार रुपए की प्रदान करता है।
हाल ही में ऑक्सीडेशन की कमी को देखते हुए संस्था फास्टर के द्वारा नेशनल डिजिटल हरित क्रांति के तहत पौधारोपण में नीम, पीपल, वटवृक्ष ,केशिया श्यामा के साथ हर्बल प्लांट में नीमगिलोय आदि पौधारोपण बढ़ावा देकर से आने वाली पीढ़ी के लिए ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति में पौधा एक फैक्ट्री का कार्य करेगा ।