चित्तौड़गढ़। फिल्म’’द कश्मीर फाईल्स’’ को कर से मुक्त करने को लेकर सांसद सी.पी.जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
पत्र में सांसद जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में देश में कश्मीरी हिन्दुओं के दर्द को बयां करने वाली फिल्म ’’द कश्मीर फाईल्स’’ रिलिज हुई है। इस फिल्म में देशवासियों की भावनाऐं जुड़ी हुई है। यह फिल्म कश्मीर में रहने वाले वहॉ के मूल निवासियों के दुःख दर्द को व्यक्त करती है। युवाओं व वर्तमान पीढ़ी के लिये यह फिल्म काफी प्रेरणादायक हैं तथा उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने वाली है। देश के अनेक राज्यों ने इस फिल्म के प्रोत्साहन व इसे आमजन तक सुलभ तरीके से पंहुचाने के लिये मनोरंजन कर से मुक्त किया है।
इस संबध में मेरा आपने अनुरोध हैं की फिल्म ’’ द कश्मीर फाईल्स’’ को राजस्थान राज्य में मनोरजंन कर से मुक्त किया जाये जिससे राज्य के निवासियों को इस फिल्म का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
Home>>देश प्रदेश>>फिल्म’’द कश्मीर फाईल्स’’ को कर से मुक्त करने को लेकर सांसद जोशी ने गहलोत को लिखा पत्र
देश प्रदेश