मावली. राज्य सरकार के आदेशानुसार एवं निर्देशानुसार आज दिनांक 19.12.2022 को राज्य सरकार की विभिन्न फलेगशिफ योजनाओ के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई जिसमे दिनांक 19.12.2022 से 25.12.2022 तक सुशासन पखवाडा मनाया जाने के सम्बंध चर्चा की गई। राज्य सरकार के आदेशानुसार सुशासन पखवाडा मे ग्राम सभाओ का आयोजन किया जायेगा। जिसमे समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों द्वारा सरकार की फलेगशिफ योजनाओ के बारे में बताया जायेगा। इसके अन्तर्गत एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत थामला मे दिनांक 20.12.2022 को किया जायेगा जिसमे प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक केम्प के रूप में आयोजित किया जायेगा। जिसमे सरकार की समस्त फलेगशिफ योजनाओ के सम्बंध में जानकारी दी जायेगी एवं योजनाओ से सम्बंधित परिवादो का मौके पर निस्तारण किया जायेगा। साथ ही इस ” अवसर पर मावली उपखण्ड मे ” नशा मुक्त मावली अभियान चलाया जाकर राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयो मे प्रार्थनासभा में नुक्कड नाटक के द्वारा छात्र व छात्राओ को नशामुक्त रहने का संदेश दिया जायेगा। साथ ही छात्र / छात्राओ एवं राजीविका समुह एवं आंगनवाडी कार्यक्रर्ता के माध्यम से टीम बनाई जाकर मावली के राजस्व ग्रामों एवं ग्रामसभा / गली मोहल्लो मे नुक्कड नाटक मे माध्यम से मावली उपखण्ड को नशामुक्त रहने का संदेश दिया जायेगा ।