फतहनगर। स्थानीय बंजारा समाज ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर हरियाली अमावस्या की पूर्व संध्या पर जनता कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें समाज सहित स्थानीय भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। उक्त कार्यक्रम तड़के चार बजे तक चला। इसके बाद सुबह प्रसादी का कार्यक्रम किया गया जहां रूपसिंह महराज के समक्ष समाजजनों ने नेवैद्य धरा भोग लगाया। उक्त कार्यक्रम में बामणिया बंजारा समाज संस्थान के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।