उदयपुर । जैन कॉन्फ्रेंस उदयपुर महिला शाखा द्वारा बच्चों को राशन सामग्री व फल वितरण किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक योजना पार्षद डॉ शिल्पा पामेचा ने बताया श्री ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली कि उदयपुर महिला शाखा द्वारा संजीवनी दिव्यांग आश्रम में बच्चों को अक्षय पात्र के सहयोग द्वारा राशन सामग्री जिसमें आटा, दाल,चना, चावल, तेल ,मिर्च मसाले आदि 2 महीने के राशन के साथ ही फल का वितरण किया गया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुमित्रा सिंघवी, मंत्री नैना जैन, प्रियंका जैन ,रेनू सियाल, संध्या नाहर, अनिता भंडारी एवं ललिता बापना उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करी।