फतहनगर। जीवन के सोलह संस्कारों में शिक्षा भी एक संस्कार है, इसका प्रारंभ पवित्र भावना और विधि विधान के साथ हो, इसी उद्देश्य से मंगलवार को विद्या निकेतन विद्यालय फतहनगर में *बसंत पंचमी* के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रों के साथ हवन कार्यक्रम संपन्न किया गया । साथ ही मां सरस्वती के अवतरण दिवस पर विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नवीन भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर पधारे हुए अभिभावक गण एवं विद्यालय के कार्यकर्ताओं ने उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया । अंत में प्रधानाध्यापक कैलाश जीनगर ने सभी का आभार व्यक्त किया।