जयपुर, 14 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से शुक्रवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की तथा नए जिलों एवं संभाग के गठन के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि लम्बे अरसे से नए जिले तथा संभाग बनाने की मांग हो रही थी। राज्य सरकार द्वारा 19 नए जिले तथा 3 संभाग बनाने से जनता में खुशी की लहर है। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। जिलों के बड़े आकार से प्रशासनिक कार्यों में कठिनाई होती है। छोटी प्रशासनिक इकाइयों से विकास में सुगमता होगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में समयबद्ध प्रगति होगी।
श्री गहलोत ने कहा कि बांसवाड़ा को संभाग बनाने से आदिवासी क्षेत्रों का समुचित विकास हो सकेगा। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरगामी क्षेत्रों तक सुगमता से पहंुचेगा। उन्होंने कहा कि बजट में किसान, युवा, विद्यार्थी सहित सभी वर्गों को राहत प्रदान की गई है। योजनाओं का त्वरित लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जा रहा है।