फतहनगर. शुक्रवार सायं 8 बजे के लगभग लदानी बस स्टैंड पर एक शराबी अन्धाधुंध बाईक चला रहा था। शराब ने नशे में होने के कारण सड़क पर चल रहे लदानी निवासी उदय लाल गाडरी को टक्कर मार कर घायल कर दिया।
बाईक की गति तेज होने के कारण शराबी भी मोटरसाइकिल से निचे गिर गया था। मोटरसाइकिल की डिक्की में शराब की दो बोतल भी रखी हुई थी। बाईक से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी।
शराबी व घायल राहगीर दोनों को चिकित्सालय भेजा गया। घायल उदय लाल गाडरी के सिर पर चौट लगने से रक्त निकल रहा था। शराबी की पहचान नहीं हो पाई.