फतहनगर। सनवाड़ में रियासतकाल से चली आ रही बादशाह की सवारी का कार्यक्रम भी आज कोरोना से प्रभावित दिखा जब आयोजक ग्रामवासियों ने किसी तरह के जुलूस आदि का आयोजन न कर कार्यक्रम को नजराने तक सीमित कर दिया। दिनभर होली खेलने के बाद शाम को नगर के प्रमुख लोग एकत्र हुए तथा कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए रावले में पहुंचे जहां पर स्थापित प्रभु एकलिंगनाथ की गादी की पूजा करके नजराना पेश किया। रावले में बादशाह की सवारी के समापन पर खेली जाने वाली गैर भी आज नहीं खेली जा सकी।