फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के तीन वर्षीय चुनावों को लेकर विभिन्न पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरे जा रहे हैं। नामांकन दाखिले की आज अंतिम तारीख है।
अब तक प्राप्त नामांकन के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए धीनवा के शैतानसिंह ओगलिया,उपाध्यक्ष के लिए दौलतपुरा के बद्रीलाल दायमा ने,सचिव के लिए खात्या खेड़ी के कमलेश कछावा ने,कोषाध्यक्ष के लिए चंदेरिया के दिनेश बंजारा ने,संगठन मंत्री के लिए मोकमपुरा के रामलाल बंजारा ने मंत्री के लिए खात्याखेड़ी के दिनेश बंजारा ने व धनोरा के देवीलाल बंजारा ने आवेदन किया है। इसी तरह से सदस्य के लिए चंदेरिया के सुखदेव बंजारा ने आवेदन किया है।
चित्तौडगढ़