मावली। पानी की निकासी का उचित प्रबन्ध नहीं होने से यहां के सीबीईओ कार्यालय परिसर में सर्वत्र पानी ही पानी भर गया।
बताया गया कि गांव की नालियों का पानी एवं बरसाती पानी आ जाने से कार्यालय तलैया बन गया। परिसर में गढ़े गहरे होने के कारण पानी भर गया। इससे कार्यालय के कार्मिकों एवं कार्यालय में आने वालों को समस्या आ रही हैं। निकासी का समय रहते प्रबन्ध नहीं होने पर भवन को भी नुकसान हो सकता है।